Home INTERNATIONAL जनसंख्या बढ़ाने को रूस की सरकार ने किया बड़ा फैसला, बच्चे पैदा करने पर मिलेगी आर्थिक मदद

जनसंख्या बढ़ाने को रूस की सरकार ने किया बड़ा फैसला, बच्चे पैदा करने पर मिलेगी आर्थिक मदद

by admin
0 comments

नई दिल्ली। रूस, जो कभी दुनिया की सबसे बड़ी ताकतों में से एक था। आज जनसंख्या में भारी गिरावट का सामना कर रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध और अन्य आंतरिक समस्याओं के कारण देश की जनसंख्या तेजी से घट रही है, जिससे रूस का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए रूस ने कुछ चौंकाने वाले कदम उठाने का फैसला किया है।

रूस की सरकार ने देश में बाकायदा “SEX मंत्रालय” खोलने का प्रस्ताव रखा है। इसका उद्देश्य नागरिकों को शादी और बच्चों के लिए प्रोत्साहित करना है। यह मंत्रालय इस दिशा में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों पर काम करेगा, ताकि जनसंख्या में वृद्धि हो सके।

रूस सरकार ने एक क्रांतिकारी प्रस्ताव भी रखा है कि रात 10 बजे से सुबह 2 बजे के बीच बिजली और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया जाए। इसका उद्देश्य कपल्स को साथ समय बिताने और बच्चों के लिए प्रेरित करना है। यह कदम देश में बढ़ती डिजिटल निर्भरता को कम करने और जनसंख्या वृद्धि में योगदान देने के लिए उठाया गया है।

हनीमून का खर्च सरकार उठाएगी: रूसी सरकार

नवविवाहित कपल्स के हनीमून का पूरा खर्चा सरकारी खजाने से उठाने की योजना बना रही है। इसके तहत कपल्स को शादी की रात होटल बुकिंग और अन्य सुविधाओं के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। बच्चे पैदा करने पर प्रोत्साहन राशि- अगर कोई महिला बच्चे को जन्म देती है, तो उसे विशेष प्रोत्साहन राशि देने का प्रस्ताव है। साथ ही, घर पर रहकर बच्चों की परवरिश करने वाली महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सरकार ने कपल्स को प्रोत्साहित करने के लिए पहली डेट का खर्च 5,000 रूबल (लगभग 4,395 रुपये) तक देने का प्रस्ताव रखा है। इसके तहत कपल्स को शादी से पहले भी आर्थिक रूप से सपोर्ट किया जाएगा, ताकि वे परिवार बढ़ाने के लिए प्रेरित हों।

रूस सरकार को डर है कि यदि आबादी इसी तरह घटती रही, तो देश का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। घटती आबादी का सीधा असर अर्थव्यवस्था, सैन्य शक्ति और सामाजिक संरचना पर पड़ रहा है। इन सबके मद्देनजर सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

Special Achievements Award is presented to Jayanta Biswal from Odisha state for his outstanding contribution in the field of Crime Investigation. his contribution is playing key role in providing the facts alone. It has been recorded in Magic Book of Record.

Designed By Kirnani Technologies | Copyright 2024 Odisha Crime 24 News. All Rights Reserved
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00